निरंजन रेल ब्रिज के नीचे रास्ता 09 मई से सौ दिन के लिए बन्द
निरंजन रेल ब्रिज के नीचे रास्ता 09 मई से सौ दिन के लिए बन्द
प्रयागराज, 08 मई । निरंजन रेल ब्रिज के नीचे से होकर गुजरने वाली सड़क 09 मई से सौ दिन के लिए बंद हो जाएगी। इस पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाने के लिए रेलवे की ओर से सौ दिन का ब्लॉक लिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसकी मंजूरी शनिवार को दे दी है।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के रेल ब्रिज संख्या 38 को निरंजन रेल अंडर ब्रिज के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में ब्रिज के ऊपर पांच रेल लाइन है, एक और रेल ट्रैक बिछाने के बाद इसकी संख्या कुल छह हो जाएगी। झूंसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल ट्रैक दोहरीकरण की वजह से निरंजन पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाया जाना है। इसको लेकर पिलर का निर्माण व आरसीसी के गर्डर लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि पुल का काम शुरू होने से छात्र-छात्राओं व आम लोगों को खुसरोबाग रेल ओवर ब्रिज, रामबाग ओवर ब्रिज या सीएमपी रेल अंडर ब्रिज वाले रास्ते से ही सिविल लाइंस और उसके आसपास के इलाकों में जाना पड़ेगा। ऐसे में इन मार्गों पर भी लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है।