आगामी कुम्भ में प्रयागराज को रिंग रोड समर्पित रहेगी : केशव प्रसाद मौर्य

उप्र की जनता आगामी लोकसभा में 80 सीटों पर कमल खिलाएगीः डिप्टी सीएम

आगामी कुम्भ में प्रयागराज को रिंग रोड समर्पित रहेगी : केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज, 27 मई । जिस विश्वास से आप ने नगर निगम के चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को जिताया है, उस विश्वास को हम टूटने नहीं देंगे। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधान सेवक बनकर देश की सेवा कर रहे हैं, उसी प्रकार महापौर गणेश केसरवानी नगरसेवक के रूप में काम कर प्रयागराज का सर्वांगीण विकास करेंगे। आने वाले 2025 कुंभ के वर्ष में प्रयागराज का नक्शा बिल्कुल बदला हुआ दिखाई देगा और प्रयागराज को रिंग रोड समर्पित होगा।

उक्त विचार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुट्ठीगंज में समाज सेविका इंदिरा जायसवाल सभागार के लोकार्पण एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत की शक्ति बढ़ी है और विश्व के बड़े बड़े देश ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रपति भी भारत के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को द बॉस कह कर सम्मान कर रहे हैं। जो वास्तव में हर एक भारतवासियों का सम्मान है। पूरे विश्व के देश यूक्रेन एवं रूस के बीच 1 साल से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए सिर्फ नरेंद्र मोदी पर विश्वास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 28 मई को दुनिया का सबसे सुंदर भारत के लोकतंत्र का मंदिर संसद भवन का उद्घाटन नरेंद्र मोदी करेंगे। पर विपक्ष को नहीं पच रहा है। राष्ट्रपति द्रोपदि मुर्मू के नाम का सहारा लेकर लोकतंत्र के मंदिर का बहिष्कार कर उसका अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा जब भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रोपदि मुर्मू को प्रत्याशी बनाया था तो यही विपक्ष उनका विरोध करते थे और आज उद्घाटन के नाम पर उनके नाम का सहारा लेकर सिर्फ नाटक कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें आगामी लोकसभा का चुनाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी चाहे जितना नाटक कर ले पर प्रदेश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के 80 के 80 सीटों पर कमल खिला कर नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएगी। उन्होंने कॉलेज के विकास को लेकर कहा कि अध्यापक विद्यालय परिवार एवं अभिभावक मिलकर विद्यालय और विद्यार्थी का जीवन और समाज का नजरिया बदल सकते हैं।

इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज की जनता ने जो विश्वास हमें दिया है उस पर खरा उतरूंगा और प्रयागराज का विकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने आए अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या अर्चना पाठक ने धन्यवाद आभार प्रकट किया। संचालन प्रो. रंजना त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, व्यापारी नेता विजय गुप्ता, रईस चंद्र शुक्ला, कुमार नारायण, वरुण केसरवानी एवं कॉलेज के सभी अध्यापकगण एवं छात्र, अभिभावक और कर्मचारी उपस्थित रहे।