ISI संगठन से संचालित एक मॉडयूल का खुलासा किया, तीन गिरफ्तार

उप्र एटीएस ने एक साथ चार जिलों में की छापेमारी

ISI संगठन से संचालित एक मॉडयूल का खुलासा किया, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज/लखनऊ, 14 सितम्बर )। उप्र एटीएस ने मंगलवार को एक साथ चार जिलों में छापेमारी करते हुए आईएसआई संगठन से संचालित एक मॉडयूल का खुलासा किया है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर मौके से एक लाइव आईईडी भी बरामद की है, जिसे बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय कर दिया है।

इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि उप्र एटीएस ने एक साथ जनपद लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में छापेमारी की है। प्रयागराज, लखनऊ और रायबरेली से तीन संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है।

एडीजी ने बताया कि प्रयागराज के करेली क्षेत्र से जिशान नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर एटीएस ने डांडी क्षेत्र से आईइडी बम बरामद किया गया है, जिसे बम निरोधक दस्ता ने निष्क्रिय किया है।

एडीजी ने बताया कि इन सभी को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी. उसके बाद इनसे गहन पूछताछ कर पूरे मॉड्यूल का पता लगाने की कोशिश होगी।