लापरवाह 14 सुपरवाइजर सहित 08 बीएलओ को निलम्बित करने की संस्तुति
एसडीएम सहजनवा ने की संस्तुति, बूथों पर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर की कार्रवाई
गोरखपुर, 07 नवम्बर । आगामी विधानसभ चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सहजनवां के उप जिलाधिकारी ने 14 सुपरवाइजर सहित 8 बीएलओ को निलम्बित करने को विभाग को लिखा पत्र लिखा है।
उप जिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय द्वारा रविवार को बूथों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान पुनरीक्षण कार्य को बनाये गए बूथों पर तैनात बीएलओ और सुपरवाइजर्स की उपस्थिति देखी जा रही थी और कार्य की मौके पर ही समीक्षा भी रही थी। लेकिन इस दौरान एसडीएम सहजनवां सुरेश राय को 14 सुपरवाइजर सहित 08 बीएलओ अनुपस्थित मिले। इनके इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने इनके निलंबन की संस्तुति करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अतिरिक्ति सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहजनवा, पाली, पिपरौली व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भी अनुपस्थित पाये गये हैं।
इनके निलंबन की हुई संस्तुति
जिन 14 सुपरवाइजर व 08 बीएलओ के निलंबन की संस्तुति की गई है, उनमें बूथ संख्या 123 कंचनलता सिंह शिक्षा मित्र, बूथ संख्या 94 मीरा राय आंगनबाड़ी, बूथ संख्या 150 मीरा मिश्रा आंगनबाड़ी, बूथ संख्या 151 रूपा देवी आंगनबाड़ी, बूथ संख्या 228 ज्योति पाण्डेय शिक्षामित्र, बूथ संख्या 210 पुष्पा यादव शिक्षामित्र, बूथ संख्या 222 सुधा देवी शिक्षामित्र, बूथ संख्या 227 सुनील कुमार पंचायत मित्र शामिल हैं।
बोले एसडीएम
इस संबंध में एसडीएम सहजनवां सुरेश राय का कहना है कि ड्यूटी पर अनुपस्थित सुपरवाईजर और बीएलओ को निलम्बित किये जाने संबंधी संस्तुति संबंधित विभाग को पत्र भेजकर की गई है। अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखा गया है।