रानी रेवती देवी के पूर्व छात्र रोहित यादव सिविल जज चयनित, अभिनंदन
रानी रेवती देवी के पूर्व छात्र रोहित यादव सिविल जज चयनित, अभिनंदन
प्रयागराज, 13 सितम्बर। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के पूर्व छात्र रोहित यादव का न्यायिक सेवा सिविल जज में चयनित होने पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान रोहित ने छात्र-छात्राओं के साथ अपनी सफलता एवं विद्यालय में शिक्षण के दौरान बीते हुए पलों एवं अनुभवों को साझा किया।
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि रोहित यादव ने पहले ही प्रयास में 175वीं रैंक हासिल करके अपने क्षेत्र व जिले के साथ-साथ विद्यालय का भी मान बढ़ाया है। रोहित के पिता कृष्ण लाल यादव इलाहाबाद उच्च न्यायालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। रोहित ने रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज से 2014 में हाईस्कूल एवं 2016 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर 2021 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी (ऑनर्स) में स्नातक करके प्रयागराज में ही पीसीएस-जे की तैयारी शुरू कर दी और पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर ली।
रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के समस्त शिक्षकों, माता-पिता तथा परिजनों के साथ-साथ अपने खास दोस्तों शैलेश कुमार पाल, डॉ रोहित कुमार यादव एवं समर प्रताप सिंह को दिया। साथ ही अपने बीते दिनों के अनुभवों को साझा किया। रोहित की सफलता पर विद्यालय की प्रबंध समिति, शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं समस्त विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है।