राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने टीएसएल चाड़ी गांव में लगाया योग शिविर
ग्रामीणों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम व ध्यान का दिया प्रशिक्षण
प्रयागराज, 14 मई । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने गोद लिए गए गांव टीएसएल चाड़ी, नैनी में शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था श्री सुमंगलम परिसर में योग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
रविवार को मुक्त विवि के समाज विज्ञान विद्या शाखा द्वारा आयोजित योग जागरूकता कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने ग्रामीणों तथा बच्चों सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग का अभ्यास कराया। योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम मुख्य रूप से करवाते हुए ध्यान लगाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर समाज विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने उपस्थित जनों को योग अभ्यास के महत्व को बताया तथा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रम एवं कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के योग कार्यक्रम से सम्बंधित संदेश को साझा किया। इसके उपरांत श्री सुमंगलम संस्था के अरविंद एवं देवयानी ने संस्था में रह रहे बच्चों एवं उनके क्रियाकलाप, पठन-पाठन के सम्बंध में जानकारी दी गई। प्राणायाम एवं योगासन के उपरांत राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर चाड़ी गांव के प्रधान राजेश निषाद का सहयोग सराहनीय रहा। विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो.रुचि बाजपेई ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रो. एस कुमार, डॉ आनंदानंद त्रिपाठी, डॉ सुनील कुमार, डॉ वंदना वर्मा, डॉ सोहनी देवी, डॉ सुभाष चंद्र पाल, राजेश सिंह एवं कामना यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।