रेलवे के ठेकेदार ने संपत्ति विवाद को लेकर गोली मारकर की खुदकुशी
रेलवे के ठेकेदार ने संपत्ति विवाद को लेकर गोली मारकर की खुदकुशी
प्रयागराज, 13 मई । औद्योगिक थाना क्षेत्र में नेवादा समोगर गांव में स्थित एक अपार्टमेंट में बीती देर रात सम्पत्ति विवाद को लेकर रेलवे के ठेकेदार ने अपनी लाइसेंसी असलहे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामले को लेकर जांच कर रही है।
चन्दौली निवासी विभुति नारायण सिंह (50) रेलवे में ठेकेदारी करता था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ किराये का कमरा लेकर चन्दौली में रहती है। विभूति के अन्य भाई वाराणसी में रहते हैं। वर्तमान में वह पचदेवरा गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल का कार्य करा रहा था। औद्योगिक के नेवादा समोगर गांव में स्थित एक अपार्टमेंट से रहता था। गुरुवार की रात सम्पत्ति को लेकर मोबाइल पर ही विवाद हो गया और वह वीडियो काॅलिंग पर ही उसने अपनी लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि सम्पत्ति विवाद को लेकर बीती रात मोबाइल पर हुए विवाद से क्षुब्ध होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।