रायबरेली: भाजपा ने जीती आधे से ज्यादा सीटें, लॉटरी से हुआ फ़ैसला
रायबरेली: भाजपा ने जीती आधे से ज्यादा सीटें, लॉटरी से हुआ फ़ैसला
रायबरेली, 10 जुलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद ब्लॉक प्रमुख की आधे से ज़्यादा सीटों पर भाजपा ने अपना कब्ज़ा जमा लिया है, जबकि सपा इन चुनावों में काफ़ी पीछे रह गई है। निर्दलियों ने भी छह सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है जिनमें ज्यादातर सपा-भाजपा व अन्य दलों के नेताओं के समर्थक हैं। शिवगढ़ में रोचक मुकाबले के बाद दोनों प्रत्याशियों के वोट बराबर होने पर टाई हो गया, जिसके बाद लॉटरी से फ़ैसला लिया गया। इसमें पूर्व एमएलसी के बेटे को हार का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि रायबरेली में ब्लॉक प्रमुख की कुल 18 सीटें हैं जिनमें जगतपुर, दीनशाह गौरा, महराजगंज, डीह, बछरावां में निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इनमें गौरा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बहू सविता मौर्य भी शामिल हैं।
शनिवार को बची 13 सीटों पर सुबह से मतदान शुरू हुआ और 3 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद शिवगढ़ के अलावा सभी के परिणाम घोषित कर दिए गए। शिवगढ़ में रोचक मुकाबले के बाद दूसरे राउंड की मतगणना में दोनों उम्मीदवारों को बराबर 29-29 मत मिले। जिसके बाद लॉटरी का फ़ैसला लिया गया। एक बच्ची को बुलाकर पर्ची निकाली गई, जिसमें हनुमंत सिंह विजयी घोषित हुए। वह पूर्व एमएलसी राकेश सिंह के बेटे हैं और उन्होंने भाजपा के वर्तमान एमएलसी दिनेश सिंह की समर्थक उम्मीदवार शिल्पा सिंह को लकी ड्रा के बाद पराजित किया।
अन्य विजयी उम्मीदवारों में भाजपा के हरचंदपुर से पीयूष सिंह,सताव से आशुवेंद्र सिंह, खीरों से अनिल सिंह, सलोन से अंजू कुशवाहा और डलमऊ से शिवराम रावत हैं। जबकि रोहनिया से राकेश कुमार व लालगंज से शिवानी सिंह सपा उम्मीदवार के रूप में विजयी हुई हैं। अन्य 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं जिनमें ऊंचाहार से सत्यभामा मौर्य,सरेनी से विभा,अमावां से वैशाली सिंह, राही से धर्मेंद्र और छतोह से संगीता हैं। नामंकन के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।सभी मतदेय स्थलों पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती रही।
चुनाव के दौरान सीसीटीवी की निगरानी की जा रही थी और जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दिन भर मतदेय स्थलों की निगरानी के साथ निगरानी करते रहे।