नहीं मिल पायेंगे कैदी परिजनों से, वकील कर सकेंगे मुलाकात

नहीं मिल पायेंगे कैदी परिजनों से, वकील कर सकेंगे मुलाकात

नहीं मिल पायेंगे कैदी परिजनों से, वकील कर सकेंगे मुलाकात

नई दिल्ली, 03 जनवरी । तिहाड़ जेल में बंद कैदी आज से अपने परिवार के सदस्यों से अगले कुछ दिनों तक नहीं मिल पाएंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि इस दौरान अधिवक्ता कैदियों से मिल सकेंगे।

जेल प्रशासन के अनुसार, तिहाड़ जेल में अभी 18 हजार से ज्यादा कैदी बंद हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर में तिहाड़ जेल पर इसका काफी असर देखने को मिला था। जेल में बंद कई कैदियों की मौत हो गई थी जिनमें बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन भी शामिल थे। कोविड-19 की तीसरी लहर भारत में आ चुकी है और दिल्ली में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

इसे को देखते हुए दिल्ली सरकार पहले ही येलो अलर्ट जारी कर चुकी है। जल्द ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया जा सकता है। कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तिहाड़ प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि अब कैदियों की परिजनों से मुलाकात नहीं होगी। इसकी प्रमुख वजह राजधानी में बढ़ रहा कोरोनावायरस का संक्रमण है।

तिहाड़ जेल डीजी के अनुसार, आज से कोविड-19 मामलों को ध्यान में रखते हुए परिजनों से कैदियों की मुलाकात नहीं होगी। दिल्ली में हालात सुधरने के बाद ही परिजनों से उनकी मुलाकात करवाई जाएगी, लेकिन अधिवक्ताओं को कैदियों से मिलने की इजाजत होगी। कुछ दिन के बाद कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि मुलाकात शुरू करवाई जाए या नहीं।