जेल मे बंद कैदियों को मिले मतदान का अधिकार : विनोद सोनकर
देश की विभिन्न जेलों में 5 लाख से ज्यादा बंदी निरूद्व
प्रयागराज/कौशाम्बी, 10 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने सरकार से मांग किया कि देश में लोकसभाए विधानसभाए नगर निकाय और पंचायत चुनाव में बन्दियों को जेल में ही मतदान की सुविधा होनी चाहिये। जब एक बंदी देश के चुनावी पर्व में प्रत्याशी बनकर सम्मिलित हो सेकता है तो फिर अन्य बंदियों को मतदान के अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिये।
उक्त आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय ने देते हुए बताया कि शुक्रवार को संसद के बजट सत्र में नियम 377 के अर्न्तगत लोकसभा में सदन को सम्बोधित करते हुये सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग को जेल में ही बूथ बनाकर उनको मतदान करने का अवसर प्रदान करना चाहिये। वर्तमान में देश की विभिन्न जेलों में लगभग 5 लाख से ज्यादा बंदी निरूद्व है। उन्हें वोट का अधिकार प्राप्त हैए लेकिन प्रत्येक चुनाव में ये अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाते हैं। इतनी बड़ी मतदाता संख्या के मतदान के लिये चुनाव आयोग को व्यवस्था करनी चाहिये। अब चुनाव में वृद्व जनों एवं दिव्यांगों को डाक मत से मतदान की सुविधा मिली हुई है। ऐसे में जेलो मे बंद कैदियों को जेल में ही वोट डालने की सुविधा मिलेए जिससे वे अपने मनपसंद प्रत्याशी को जन प्रतिनिधि के रूप मे चुन सकें।