प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय हॉकी टीम से फोन पर की बात, ऐतिहासिक जीत पर जताया गर्व
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय हॉकी टीम से फोन पर की बात, ऐतिहासिक जीत पर जताया गर्व
नई दिल्ली, 09 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और पूरी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है। पीएम ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि यह टीम भारत के हॉकी के स्वर्णिम युग को वापस लेकर आएगी और ऐसा ही हुआ, पूरी टीम की मेहनत रंग लाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार से भारतीय टीम का मनोबल गिरा होगा लेकिन महज 24 घंटे में खुद को नई चुनौती के लिए तैयार करना तारीफ के काबिल है। इस जज्बे की वजह से ओलंपिक में एक बार फिर हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता। पूरे देश को इस जीत पर गर्व है। उन्होंने 10 खिलाड़ियों के साथ ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत दर्ज करने को ऐतिहासिक सफलता करार दिया और कहा कि इसे भारत का हर एक बच्चा याद रखेगा।
जब मोदी ने कप्तान को कहा सरपंच साहब तो हंसने लगे खिलाड़ी
फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को सरपंच साहब कहकर पुकारा, तो वहां मौजूद मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे। पीएम मोदी ने हरमनप्रीत से कहा कि "भाई आपको और आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। आपने भारत का नाम रोशन किया है। आपको याद होगा मैंने टोक्यो में कहा था कि आपने पराजय की पूरी श्रृंखला को तोड़ा है। अब आपके नेतृत्व में और पूरी टीम के प्रयास से इस बार भी हमने प्रगति की है। मुझे पक्का विश्वास है कि आप लोग भारतीय हॉकी के स्वर्णिम काल को वापस लेकर आएंगे।"
पीएम ने पीआर श्रीजेश से की खास बात
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश से खास बात की। उन्होंने श्रीजेश के रिटारमेंट को लेकर कहा कि आप चाहे रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन उन्हें आगे के लिए नई टीम इंडिया तैयार करनी होगी। फिर से नई टीम बनाने में अनुभवी खिलाड़ियों की भूमिका अहम होती है। इस बीच मोदी ने सभी खिलाड़ियों की तबीयत के बारे में भी पूछा कि कोई खिलाड़ी चोटिल तो नहीं हुआ है। तब स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने आश्वासन दिया कि पूरी टीम इस ऐतिहासिक जीत के बाद खुश है।