दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
07 जुलाई । राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म अभिनेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया है। उनके निधन को सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति बताते हुए कहा कि वह भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत अभिनेता की पत्नी शायरा बानो को फोन कर ढांढस बंधाया।
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। थेस्पियन का आकर्षण सभी सीमाओं को पार कर गया, और उसे पूरे उपमहाद्वीप में प्यार किया गया। उनके निधन से एक युग का अंत होता है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कहा, दिग्गज अभिनेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य के निधन से गहरा दुख हुआ। दिलीप कुमार के निधन से सिनेमा जगत ने एक महान भारतीय अभिनेता को खो दिया है। हालांकि मशहूर अभिनेता ट्रैजेडी किंग के नाम से मशहूर थे लेकिन वह सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक थे और उन्होंने सामाजिक ड्रामा से लेकर रोमांटिक हीरो तक कई तरह की भूमिकाएं निभाईं।
उन्होंने कहा, अमर, नया दौर, गंगा जमना, मधुमती और राम और श्याम जैसी फिल्मों में उनकी कुछ भूमिकाएं स्मृति में अंकित हैं। प्राकृतिक अभिनेता को सार्वभौमिक रूप से अपने आप में एक संस्था के रूप में देखा जाता है और भारतीय सिनेमा में अभिनय के तरीके लाने का श्रेय दिया जाता है।
वेंकैया ने कहा, हिंदी सिनेमा के कुछ महानतम अभिनेता अभिनय के विभिन्न कौशलों को समझने में उनके अतुलनीय योगदान को स्वीकार करते हैं। उनके निधन ने सिनेमा के क्षेत्र में एक अपूरणीय रिक्तता पैदा कर दी है। उनके परिवार के सदस्यों और भारत और विदेशों में उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, दिलीप कुमार को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा। वह अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7.30 मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वह 98 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप कुमार ने 1944 में 'ज्वार भाटा फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में 'मुगल-ए-आजम, 'देवदास, 'नया दौर तथा 'राम और श्याम जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला में नजर आए थे।