शांति वार्ता के बीच डोनबास में रूस को जवाब देने की तैयारीः जेलेंस्की

शांति वार्ता के बीच डोनबास में रूस को जवाब देने की तैयारीः जेलेंस्की

शांति वार्ता के बीच डोनबास में रूस को जवाब देने की तैयारीः जेलेंस्की

कीव, 31 मार्च । पिछले महीने से रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ शांति वार्ता जारी है "लेकिन फिलहाल केवल शब्द हैं, कुछ भी ठोस नहीं है।" जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेन डोनबास पर रूसी हमलों को जवाब देने की तैयारी कर रहा है।

उधर, रूस की सेना लगातार यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रही है। टैंकों और बमों के हमलों से शहर दहल रहे हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थियों के उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) फिलिपो ग्रांडी ने कहा है कि संगठन मारियूपोल में अपने कुछ कर्मचारियों के साथ संवाद करने में असमर्थ है। वो कर्मचारी फंसे हुए हैं।

इस युद्ध पर पेंटागन कड़ी नजर रख रहा है। पेंटागन का कहना है कि कीव के आसपास तैनात 20 फीसदी से भी कम रूसी बलों को फिर तैनात किया जा रहा है। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा है कि रूसी कांट्रैक्टर वैगनर ग्रुप ने यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में लगभग 1,000 भाड़े के सैनिकों को तैनात किया है।