संगम नोज के पास प्रधानमंत्री जनसभा स्थल का पंडाल सजाने की तैयारी तेज

संगम नोज के पास प्रधानमंत्री जनसभा स्थल का पंडाल सजाने की तैयारी तेज

संगम नोज के पास प्रधानमंत्री जनसभा स्थल का पंडाल सजाने की तैयारी तेज

प्रयागराज, 10 दिसंबर (हि.स.)। महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संगम की रेती पर आने का 13 दिसम्बर के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जनसभा स्थल का पंडाल लगभग बनकर तैयार हो चुका है। अब इसे सजाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। एसपीजी ने मेला क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी में जुट गई है।

जनसभा स्थल पर तैयार हो रहे पंडाल की चौड़ाई 60 मीटर और लंबाई 230 मीटर है। इसमें लगभग बीस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री मंच को एक विशेष डिजाइन के माध्यम से सजाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंच को सजाने में मां गंगा एवं कुंभ से जुड़े स्लोगन को बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की दृष्टि से मंगलवार को महाकुंभ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपीजी के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक भी हुई है। संगम नोज पर प्रधानमंत्री के गंगा पूजन के लिए एक जीटी बनाया जा रहा है। वह लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है।

सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री कार्यक्रम से पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर प्रति दिन प्रशासनिक अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री 11 दिसम्बर को प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र की तैयारियों की जमीनी हकीकत जानने और समीक्षा बैठक करने के लिए पहुंचेंगे।