मूकबधिर खेल प्रतियोगिताएं : फ्री स्टाइल कुश्ती में धर्मवीर ने जीते दो स्वर्ण, जूडो में प्रयागराज के नाम रहा तीन पदक

प्रयागराज की प्रगति केसवानी ने जूडो में जीते स्वर्ण, अक्सा बानो के नाम रहा रजत

मूकबधिर खेल प्रतियोगिताएं : फ्री स्टाइल कुश्ती में धर्मवीर ने जीते दो स्वर्ण, जूडो में प्रयागराज के नाम रहा तीन पदक

लखनऊ, 20 नवम्बर । मूकबधिर खेलों की प्रतियोगिताएं आज शुरू हो गयी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार ने शटल बेडमिंटन खेलकर इसकी शुरूआत की। शनिवार को खेली गयी प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल कुश्ती में शिवम कुमार, धर्मवीर व निरंजय को स्वर्ण पदक मिला।


वहीं ग्रीको रामन में भी धर्मवीर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जूडो प्रतियोगिता में प्रयागराज की प्रगति केसरवानी को स्वर्ण, प्रयागराज की ही अक्सा बानो को रजत, लखनऊ की गौशिया व प्रयागराज की आंचल यादव को कांस्य पदक मिला। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रतियोगिता में पहुंचकर एथलेटिक्स, टेबिल टेनिस व जूडो खेल के विजेताओं को पुरस्कार दिये। उद्घाटन अवसर पर पहुंचे आलोक कुमार ने कहा कि इन बच्चों के आगे बढ़ने के लिए सरकार से हर संभव मदद दिलाने का कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामान्य खेलों की तरह स्पेशल खेलों को भी बढ़ावा दिया है। फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में मोनीश अहमद व प्रदीप कुमार को रजत पदक मिला। उत्तर प्रदेश मूकबधिर गेम्स के आयोजक चेयरमैन मुनव्वर अंज़ार ने बताया कि इस खेल में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।