प्रयागराज: 2.08 करोड़ की साइबर ठगी मामले में महिला व युवक गिरफ्तार

प्रयागराज: 2.08 करोड़ की साइबर ठगी मामले में महिला व युवक गिरफ्तार

प्रयागराज: 2.08 करोड़ की साइबर ठगी मामले में महिला व युवक गिरफ्तार

प्रयागराज, 29 अप्रैल (हि.स.)। साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने मंत्री के बेटे की वाट्सएप पर डीपी लगाकर 2.08 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मंगलवार को एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आईटीएक्ट के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर ​कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार युवक महाराष्ट्र के निजामपुर जनपद व थाना क्षेत्र के साकडी निजामपुर भाम्बेर गांव निवासी गवाले धर्मेश संजय पुत्र संजय कौतिक गवाले और बिहार के पटना जनपद के बाईपास थाना क्षेत्र में स्थित बाहरी धवलपुरा पंचित अखाड़ा के पीछे रहने वाली अनिमा पत्नी राजू केवट है।

इस संबंध में प्रयागराज साइबर थाने में आईटीएक्ट सहित विभिन्न धाराओं में वर्ष 2024 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार आरोपितों ने पीड़ित को अज्ञात वाट्सएप नम्बर से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री के बेटे की डी.पी.लगाकर मैसेज किया गया था कि मैं एक मीटिंग में हूॅं और एक बिजनेस डील फाइनल कर रहा हूॅं, जिसके लिए मै कुछ एकाउन्ट नम्बर भेज रहा हूॅं, उनके द्वारा बताए गये कि एकाउन्ट में 3 बार में कुल 2.08 करोड़ रूपये डालने को कहा। जिसके बाद सी.ए.द्वारा वाट्सप पर लिखे हुए आदेश को मानते हुए बताये गए खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिया गया था। ​

गिरफ्तार युवक एवं महिला ने पूछताछ में बताया कि हम लोग साईबर ठगों से जुड़े हुये है, साइबर ठगों के कहने पर हम लोग अपना बैंक खाता खुलवाकर उसकी जानकारी साइबर ठगों को दे देते है । साइबर ठग, साइबर ठगी के पैसे हमारे एकाउंट में ट्रांसफर करवाते थे जिन्हे हम लोग बैंक तथा ए.टी.एम. तथा चेक बुक के माध्यम से निकालकर साइबर ठगों को दे देते थे । इस काम के बदले में हम लोगों को कुछ पैसे साइबर ठगों द्वारा कमीशन के तौर पर दिया जाता था।