प्रयागराज: युवक की हत्या मामले में दो युवक गिरफ्तार
प्रयागराज: युवक की हत्या मामले में दो युवक गिरफ्तार

प्रयागराज, 29 अप्रैल (हि.स.)। नैनी कोतवाली पुलिस ने 16 अप्रैल को कर्बला कब्रिस्तान के पास हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मंगलवार को दो युवकों को बंधा रोड पर स्थित अंडर पास पुलिस के समीप से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से 13 हजार रूपये बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नैनी के सच्चा बाबा नगर अरैल निवासी साजन निषाद पुत्र छिद्दन निषाद और नैनी के अरैल निवासी शुभम निषाद पुत्र राम आसरे निषाद है।
उल्लेखनीय है कि, 16 अप्रैल को गोपी ने पुलिस को तहरीर दिया कि 15 अप्रैल की रात उसके भाई मौसीम अहमद की ईंट से प्रहार करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। जिसके क्रम में हत्याकांड का खुलासा करते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपित युवकों ने बताया कि मृतक मौसीम नशा करता था । 15 अप्रैल हम लोग तथा विस्सू निषाद बीयर पी लिये थे । हम लोग भी नशे में थे । मृतक मौसीम ने फोन पर हम लोग को गाली दिया था । जिससे हम लोग नशे में होने के कारण गुस्से में आ गये । काफी ढूंढने के बाद वह हम लोगों को रात्रि में कर्बला कब्रिस्तान के पास संगम रोड सड़क पर मिला। हम तीनों मौसीम को पकड़कर कर्बला कब्रिस्तान में ले गये और लात घूसों से मौसीम की पीटाई कर दिये तथा शुभम निषाद ने करबला कब्रिस्तान के पास सड़क के किनारे पड़ी ईट को उठाकर मौसीम के सिर में पीछे से जोर से वार कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। हम तीनों ने मौसीम की जेब से मोबाइल एवं रूपये निकालकर पकड़े जाने के डर से ईट को लेकर अरैल घाट पर भाग गये । मोबाइल एवं ईट को हम लोगो ने यमुना में गहरे पानी में फेंक दिया।