प्रयागराज पुलिस ने विभिन्न मामलों में नौ लोगों को गिरफ्तार किया
प्रयागराज पुलिस ने विभिन्न मामलों में नौ लोगों को गिरफ्तार किया
प्रयागराज, 20 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मंगलवार को बीते बारह घंटों में 9 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। पहली गिरफ्तारी झूंसी थाने ने किया।
झूंसी थाने की पुलिस ने बम से जानलेवा हमला मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में धूमनगंज थाना क्षेत्र के भोला का पुरा निवासी राहुल पटवा, झूंसी के त्रिवेणीपुरम निवासी रहमान उर्फ राकेश भारतीय एवं इसी मोहल्ले के नीलू है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
दूसरी गिरफ्तारी मेजा थाने की पुलिस ने दुष्कर्म मामले में वांछित चल रहे भरहा गांव निवासी कमलेश पुत्र मनोज को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
सोरांव थाने की पुलिस ने इलेक्ट्रानिक दुकान के स्वामी इन्द्रजीत की तहरीर पर चोरी के मामले में मंगलवार दोपहर बाद होलागढ़ थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी मुलायम एवं सोरांव के जलालपुर गांव निवासी जगदीश सोनी को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे में चोरी गया माल 16 घड़ी समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान एवं एक मोटर साइकिल बरामद किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इसी क्रम में सोरांव पुलिस ने कमलानगर माधवपुर गांव निवासी संजय पासी को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से पुलिस टीम ने पांच बम बरामद किया। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
दारागंज थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में मंगलवार को थरवई थाना क्षेत्र के भिदुरा गांव निवासी तुर्रा पासी उर्फ गोरे को गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किया। इसी तरह मेजा थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को एक आपराधिक मुकदमें में वांछित चल रहे मेजा के भटौती गांव निवासी युवराज निषाद को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।