प्रयागराज पुलिस ने विभिन्न मामलों में आठ घंटे के दौरान 16 को किया गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस ने विभिन्न मामलों में आठ घंटे के दौरान 16 को किया गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस ने विभिन्न मामलों में आठ घंटे के दौरान 16 को किया गिरफ्तार

प्रयागराज, 15 दिसम्बर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते आठ घंटे के दौरान विभिन्न मामलों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पहली गिरफ्तारी शराब की तस्करी के आरोप में शंकरगढ़ पुलिस ने गदामार मोड़ के पास बुधवार दोपहर शराब की अवैध तस्करी मामले में माण्डा थाना क्षेत्र के कोठरी अछोला गांव निवासी राघवेन्द्र जायसवाल और घूरपुर के विरवल जसरा गांव निवासी राहुल केशरवानी को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से 11 हजार 100 रुपये और एक मोटर साइकिल 40 पौवा शीशी शराब और रैपर एवं ढक्कन बरामद किया है। दोनों अवैध शराब की सप्लाई करने वाले सेल्समैन है।

धूमनगंज एवं एसओजी यमुनापार की टीम ने शातिर मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया वाहन चोर करेली थाना क्षेत्र के मदारीपुर डिहवा गांव निवासी मनोज भारतीय है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल एवं 1100 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ के दौरान बताया कि हम और हमारा साथी वसीम उर्फ नेपाली नशा पूरा करने के लिए मोटर साइकिल चोरी करते हैं। इसी क्रम में धूमनगंज पुलिस ने करेली के रहने वाले दिलीप कुमार को भी शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया।

इसी तरह लालापुर थाने की पुलिस ने बुधवार दोपहर सोनवै बैरगिया निवासी रोहित हरिजन को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया। इसी कड़ी में थरवई थाने की पुलिस ने इस्माइलगंज निवासी अभयराज कुशवाहा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। फूलपुर थाने की पुलिस ने वीरकाजीपुर निवासी बृजेश कुमार मौर्य और राजेश कुमार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

इसी क्रम में शिवकुटी पुलिस ने तेलियरगंज निवासी प्रदीप कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया। होलागढ़ थाने की पुलिस ने बुधवार दोपहर पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया। सराय इनायत पुलिस ने राजू उर्फ अरविन्द श्रीवास्तव को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा।