प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से लूट करने वाले गिरोह का सरगना घायल

प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से लूट करने वाले गिरोह का सरगना घायल

प्रयागराज, 25 अगस्त । घूरपुर पुलिस ने गौहनिया ओवर ब्रिज के पास बुधवार को लूट एवं छिनैती करने वाले गिरोह के सरगना को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में उसे गोली लग गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।



अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि गोली से घायल अपराधी की पहचान नैनी कोतवाली क्षेत्र के भण्डरा गांव निवासी सोनू डांडी पुत्र मो. नईम डांडी के रूप में हुई है। इसके खिलाफ लूट के कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2020 में कारोबारी से 85 हजार रुपये की लूट की थी और शहीद अजय पेट्रेल पम्प लूटकांड, इरादातगंज ओवर ब्रिज के समीप से किराना व्यवसायी से 2 लाख 70 हजार रुपये लूटा था। गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्षेत्राधिकारी करछना, घूरपुर थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय को निर्देशित किया गया था।

पुलिस की टीम गिरोह के सदस्यों की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर टीम गौहनिया ओवर ब्रिज के पास संदिग्धों की तलाश में गई थी। इसी दौरान गिरोह का सरगना सोनू डांडी उधर पहुंचा और पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वो घायल हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया।