प्रयागजराज : फाफामऊ घाट पर कड़ी सुरक्षा में चार शवों का हुआ अन्तिम संस्कार
प्रयागजराज : फाफामऊ घाट पर कड़ी सुरक्षा में चार शवों का हुआ अन्तिम संस्कार
प्रयागराज। फाफामऊ के गोहरी मोहनगंज में एक परिवार के चार सदस्यों के शवों का कड़ी सुरक्षा में अन्तिम संस्कार शुक्रवार को फाफामऊ घाट पर किया गया। इस दौरान कई राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे। यह भी खबर है कि कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा भी यहां पहुंच सकती हैं।
फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी मोहनगंज में गुरुवार को फूलचंद्र उसकी पत्नी मीनू और उसके दो बच्चे सपना व शिव का शव पाया गया था। सभी की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी के शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं, एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या को लेकर इलाके में तनावपूर्ण की स्थिति बनी हुई है। परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अंतिम संस्कार न करने पर अड़े हुए थे। मौके पर मौजूद एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम सोरांव और सीओ सोरांव परिजनों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे। हालांकि किसी तरह परिवार के लोग तैयार हो गए। शाम को फाफामऊ घाटपर अन्तिम संस्कार कराया गया। परिवार के सदस्यों ने मुआवजे एवं आरोपितों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे।
इस दौरान वहां अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव विधायक जमुना प्रसाद सरोज पहुंचे तो परिजनों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है। परिजनों ने उन्हें मौके से चले जाने के लिए कह दिया है। इसके साथ ही साथ कई अन्य दलों के भी नेता मौके पर पहुंचे। वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उप्र प्रभारी प्रियंका वाड्रा के भी पहुंचने की संभावना है।
आठ आरोपित हिरासत में, इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने नामजद 11 आरोपितों में से आठ लोगों को हिरासत में लिया है। एक आरोपी कुलदीप महीनों से रीढ़ की हड्डी में चोट के चलते बिस्तर पर है। वहीं दो आरोपी मुम्बई में रह रहे हैं। हिरासत में लिये गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। मामले में डीआईजी ने फाफामऊ इंस्पेक्टर राम केवल पटेल और सिपाही सुशील सिंह समेत तीन पुलिस कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया है।