प्रयागराज : झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल 28 अक्टूबर को होगा सील
प्रयागराज : झलवा स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल 28 अक्टूबर को होगा सील
प्रयागराज, 25 अक्टूबर । नगर के झलवा स्थित अवैध रूप से बने ग्लोबल हॉस्पिटल को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने सील करने की नोटिस जारी किया है। जिसे 28 अक्टूबर को सील किया जायेगा।
पीडीए के जोनल अधिकारी ने कहा है कि उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के प्राविधानों के विपरीत अनाधिकृत रूप से निर्मित मकान जिसमें ग्लोबल हॉस्पिटल संचालित है, बिना अनुमति प्राप्त किये भवन का निर्माण कराया गया है। जिसके लिए कारण बताओ नोटिस 03 सितम्बर 2021 को जारी किया गया था। जिसकी सुनवाई तिथि 17 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर 2021 नियत की गयी थी। जिस पर उपस्थित न होने के कारण ध्वस्तीकरण का आदेश 11 जनवरी 2022 को पारित किया गया था। आदेश दिया गया है कि उक्त नर्सिंग होम को 28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे तक खाली कर दें, जिससे भवन को सील किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि, उक्त हॉस्पिटल में कई अनियमितताएं सामने आई थी। जिसमें प्रदीप पाण्डेय की मौत हुई थी और प्लेटलेट्स की जगह मुसम्बी का जूस चढ़ाने की शिकायत की गई थी। जो जांच में सही पाया गया था। इसी के कारण उक्त हॉस्पिटल में काफी बवाल हुआ था। जिसके मद्देनजर अब कार्यवाही की जा रही है।