प्रयागराज: युवक की हत्या मामले में प्रेमिका के पिता को जेल
प्रयागराज: युवक की हत्या मामले में प्रेमिका के पिता को जेल
प्रयागराज, 26 मई। नैनी पुलिस ने बेटी के प्रेमी हत्या मामले में आरोपित पिता को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जबकि गोली से घायल उसकी बेटी जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि मुरली मनोहर जोशी इंटर कालेज के पास ढाबा कारोबारी के घर में वारदात मामले में पीएसी कालोनी चक हीरानन्द निवासी सुनील मिश्रा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। उसकी लायसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह ढाबे पर अधिकतर रात में रूकता था। सप्ताह में एक बार वह घर आता था। वारदात के दिन वह घर में ही था। उसका बड़ा बेटा ढाबे पर रात में रूका था। वह वारदात की जानकारी होने के बाद घर पहुंचा। जबकि उसके घर कुछ रिश्तेदार भी आए हुए थे। किस तरह वारदात हुई इसकी जानकारी दी। उसकी बेटी अर्णव सिंह को बचाने की कोशिश किया। जिससे उसे गोली लग गई। पहली गोली बेटी के हाथ को छूकर निकल गई और दूसरी उसके पेट में जा धंसी। जिससे उसकी बेटी गिर गई और उसके बाद उसने अर्णव को एक गोली सीने में और दूसरी पीट में मारा। जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य छत पर पहुंच गए, नहीं तो पांचवी गोली मैं खुद अपने आप को मार लेता। अर्णव प्रतिदिन की भांति मेरी बेटी से मिलने के लिए आया था और हम लोगों की नींद अचानक भोर में टूट गई और बेटी की गतिविधियों पर आशंका होने की वजह से छत पर पहुंच गया। देखते के बाद जो हुआ वह सामने है।