प्रयागराज: तेज बारिश से अलग-अलग स्थानों से मकान गिरने से पांच लोगों की मौत

प्रयागराज: तेज बारिश से अलग-अलग स्थानों से मकान गिरने से पांच लोगों की मौत

प्रयागराज: तेज बारिश से अलग-अलग स्थानों से मकान गिरने से पांच लोगों की मौत

प्रयागराज, 16 सितम्बर। जनपद में बीते चौबीस घण्टे के दौरान हो रही बारिश की वजह से अलग-अलग स्थानों पर मकान व निर्माणाधीन दिवार गिरने से महिला समेत पांच लोगों की जान चली गई। पहली घटना मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र की है।

पहली घटना के अनुसार मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के लौर थाना क्षेत्र में सेमरिया गांव निवासी अनीता सोधिंया 55वर्ष पत्नी रामदास सोधिंया नगर के मुट्ठीगंज गऊघाट बारह खम्भा स्थित विसेश्वर पण्डा के घर में वर्ष 2004 से किराये का कमरा लेकर रहती थी। उसके चार बेटे हैं और पति यहां प्राइवेट नौकरी करता है।

बुधवार की रात हुई तेज बारिश की वजह से लगभग बाहर बजे अचानक मकान गिर गया। घर में मौजूद अनीता सोधिंया समेत अन्य मलवे में दब गए। घटना के बाद उसके परिवार के सदस्यों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और उसमें फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर मुट्ठीगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव राहत में लगे। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को निकाला और हादसे में अचेत अनीता सोधिंया और उसके बेटे अंकुश समेत अन्य लोगों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने गुरूवार भोर में अनीता सोधिंया को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि उसके बेटे का उपचार जारी है।

दूसरी घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कचारी गांव में निर्माणाधीन मेंगलोर मिनरल वाटर प्लाट के जर्जर हो चुके मकान की छत गुरूवार भोर में गिरने से वहां रह रहे एसआईएस सिक्योरिटी कम्पनी के दो सुरक्षा कर्मियों की दबने से मौत हो गई। हादसे में मृत सुरक्षाकर्मी लालापुर थाना क्षेत्र के सेमरी तरहार निवासी राम कैलाश भारतीय और सेमरी गांव निवासी शिव गुलाम पाल है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही उपजिलाधिकारी बारा समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ परिवार के लोगों की मांग है कि सुरक्षा कम्पनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाय।

तीसरी घटना के मुताबिक कोरांव थाना क्षेत्र के कुकरहटा गढ़वा गांव निवासी दुरघटिया 65वर्ष पुत्र गोकुल मजदूरी करके चार बेटों एवं पत्नी संगीता का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात से हो रही बारिश की वजह से उसके घर की कच्ची दिवार गुरूवार भोर में अचानक गिर गई। वहां सो रहे दुरघटिया की मलबे में दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

चौथी घटना के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के सेमरा बृजभानपुर गांव निवासी राम मूरत यादव 49 पुत्र जोखूलाल यादव खेती करके तीन बेटे और चार बेटियों एवं पत्नी शकुन्तला का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि गुरूवार भोर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से राम मूरत की मलवे में दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।