प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र में दुस्साहसिक वारदात, अधिवक्ता मान सिंह यादव को गोली मारी गई
प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र में दुस्साहसिक वारदात, अधिवक्ता मान सिंह यादव को गोली मारी गई

प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याण शाह का पूरा गांव के पास ददौली लकड़मंडी के समीप शनिवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार अधिवक्ता को गोली मार दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। लहूलुहान अधिवक्ता सड़क के किनारे गिर गए और तड़पने लगे। घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधिवक्ता को तत्काल प्रभाव से एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
घायल अधिवक्ता की पहचान मान सिंह यादव के रूप में हुई है, जो मऊआइमा थाना क्षेत्र के किंगरिया का पूरा गांव के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, मान सिंह यादव जनपद न्यायालय में वकालत करते हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मान सिंह यादव अपने घर से मोटरसाइकिल से सोरांव तहसील जा रहे थे। जब वह सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याण शाह का पूरा गांव के सामने प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर पहुंचे, तभी पीछे से बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
सूत्रों के अनुसार, अधिवक्ता को दो गोलियां लगी हैं। गोली मारने वाले बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहना था, जबकि दूसरे ने अपना चेहरा नकाब से ढका हुआ था। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।