प्रयागराज: चार लोगों की हत्या मामले में 11 के खिलाफ मुकदमा
प्रयागराज: चार लोगों की हत्या मामले में 11 के खिलाफ मुकदमा
प्रयागराज, 25 नवम्बर । फाफामऊ थाना क्षेत्र में मोहनगंज गोहरी गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी और फरार हो गए। गुरुवार सुबह वारदात की जानकारी होते ही परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर ग्यारह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि गांव के दबंग परिवार ने वारदात को अंजाम दिया है।
फाफामऊ के गोहरी मोहनगंज निवासी फूलचन्द्र (50) पुत्र मिठाईलाल पांच भाइयों में दूसरे नम्बर का था। वह मजदूरी करके पत्नी मीनू (45), 17 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटे शिव का किसी तरह भरण-पोषण करता था। फूलचन्द्र अपने पैत्रिक आवास से कुछ दूर स्थित अपना घर बना कर रहता था। गुरुवार सुबह चाट विक्रेता फूलचन्द्र के घर से दुर्गन्ध आने एवं आशंका होने पर मृतक के भाई लालचन्द्र से जाकर बताया कि आप के बड़े भाई का दरवाजा बन्द है और कोई दिखाई नहीं दे रहा है, वे लोग कहीं गए है क्या, वहां दुर्गन्ध आ रही है। यह जानकारी होते होते ही मृतक का छोटा भाई लालचन्द्र वहां गया दरवाजा को धक्का दिया तो खुल गया और भाई समेत सदस्य मृत पड़े थे। यह देखते वह वहां से रोते हुए अपने पैत्रिक आवास पर पहुंचा और परिवार के अन्य सदस्यों को बताया। खबर मिलते ही उसके अन्य भाइयों ने तत्काल वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस कहना है कि वारदात को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने दो दिन पूर्व घटना को अंजाम दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि वारदात में कुल्हाड़ी का प्रयोग किया गयाहै। कुल्हाड़ी से प्रहार करके सभी को मौत के घाट उतारा गया है। परिवार के लोगों ने पुरानी रंजिश की बात को बताया और गांव के ही बबली सिंह के दबंग परिवार के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा भी मृतक ने दर्ज कराया था। मृतक के भाई लालचन्द्र की तहरीर 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि बबली सिंह के परिवार के लोग परेशान करते थे। पुलिस में पहुंच होने की वजह से अबतक दबगों के खिलाए एससीएसटी के तहत कोई कार्रवाई नहीं की गई। मृतक की मां स्वर्गीय रामपति ने वर्ष 2019 में भी दबंग परिवार के लोग तहरीर दी थी लेकिन पैसे और पुलिस में पहुंच होने की वजह से फाफामऊ में तैनात उपनिरीक्षक ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिवार का आरोप है कि पुलिस दबंगों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई कर दी होती तो मेरे परिवार के साथ ऐसी वारदात न होती।