प्रतापगढ़ : बार-बालाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल, दरोगा निलंबित

प्रतापगढ़ : बार-बालाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल, दरोगा निलंबित

प्रतापगढ़ : बार-बालाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल, दरोगा निलंबित

प्रतापगढ़, 02 जून । सांगीपुर थाने में तैनात एक दरोगा को मांगलिक उत्सव में बार-बालाओं के साथ खुले मंच में डांस करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर दरोगा के डांस का वीडियो वायरल हुआ। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलंबित कर दिया है।



लालगंज सर्किल के सांगीपुर थाना में तैनात दारोगा राजेश यादव बुधवार को थाने में तैनात एक गाजीपुर निवासी सिपाही के घर मांगलिक उत्सव में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में बार-बालाओं के डांस का लुफ्त उठा रहे दरोगा खुद को रोक नहीं पाये और उनके साथ डांस करने लगा। इस बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।



मामला जब एसपी के पास पहुंचा तो उनका पारा चढ़ा और पूरे प्रकरण की जांच सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर को सौंपी। सीओ ने जांच की तो पता चला कि दरोगा जी बिना अवकाश लिये मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ठुमके लगाने के वीडियो पर जब दारोगा से जवाब तलब किया गया तो इस पर वह कुछ बोल नहीं पाये। सीओ की रिपोर्ट मिलते ही एसपी सतपाल अंतिल ने उप निरीक्षक राजेश यादव को निलंबित कर दिया। साथ ही साथ पूरे मामले की विभागीय जांच के निर्देश भी दिये हैं।