प्रतापगढ़: वेल्हा देवी मंदिर में अष्टमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
वेल्हा देवी मंदिर में अष्टमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
प्रतापगढ़, 13 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर बुधवार को भोर से ही बेल्हा देवी धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भोर से ही धाम पर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन को अहाते का गेट खोलना पड़ा। इससे श्रद्धालुओं के मंदिर जाने के दो रास्ते हो गए और कुछ राहत मिली।
बेल्हा देवी धाम पर आम दिनों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। बुधवार को अष्टमी होने के कारण श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ हो गई। सुबह से ही धाम की ओर जाने वाली हर रोड पर जाम के हालात बन गए थे।
लॉकडाउन के बाद बेल्हा देवी धाम पर श्रद्धालु परिसर में मुंडन करा रहे थे और महिलाएं कड़ाही चढ़ाकर पूड़ी-हलुआ बना रही थीं। इससे पहले परिसर के अंदर कड़ाही चढ़ाने व मुंडन कराने की मनाही थी।
बेल्हा देवी धाम पर दर्शन करने वाली महिलाओं ने बाहर निकलने के बाद गाय का पूजन कर उन्हें प्रसाद खिलाया। कुछ महिलाएं जो मंदिर तक नहीं पहुंच सकीं, उन्होंने दूर से ही माता के चरणों में मत्था टेका और लौट गईं।
पुलिस ने बेल्हा देवी धाम की ओर जाने वाले वाहनों को दो सौ मीटर पहले ही रोक दिया। दरअसल वाहन अंदर जाने पर जाम लगने का अंदेशा था ऐसे में पुलिस ने सुबह से ही धाम की ओर से जाने वाले वाहनों पर ब्रेक लगा दिया।
अष्टमी पर मंदिर का द्वार खुलने से पहले ही लोग दर्शन के लिए कतार में खड़े हो गए थे। आरती के बाद द्वार खुला तो लोग जय माता दी का जयकारा लगाते हुए पूजन करने लगे। धाम के मुख्य पुजारी राजा पंडा ने बताया कि पिछले नवरात्र में संक्रमण के कारण दर्शन पर रोक लगी थी, इस बार नवरात्रि में श्रद्धालु अधिक जुट रहे हैं।