जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनी गई पूनम मौर्य को मिला जीत का प्रमाणपत्र

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनी गई पूनम मौर्य को मिला जीत का प्रमाणपत्र

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनी गई पूनम मौर्य को मिला जीत का प्रमाणपत्र
​वाराणसी, 29 जून (हि.स.)। वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित भाजपा समर्थित पूनम मौर्या को विजय प्रमाण पत्र मंगलवार को मिल गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने प्रमाण पत्र दिया। सपा प्रत्याशी चंदा यादव का नामांकन खारिज हो जाने के बाद पूनम मौर्य का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो चुका था। 
 
मंगलवार अपरान्ह तीन बजे के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूनम मौर्या को पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करने के साथ ही जीत का सर्टिफिकेट भी दिया गया। इस दौरान एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, पूनम मौर्य के पति कुंवर वीरेंद्र मौर्या आदि मौजूद रहे। 
 
बताते चले प्रदेश शासन ने नये जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण की तिथि घोषित नहीं की है। उम्मीद है कि शपथ ग्रहण के लिए सरकार जुलाई में तिथि घोषित करेगी। उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष की सपा प्रत्याशी चंदा यादव के नामांकन खारिज होने पर पार्टी नेता अदालत में भाजपा के खिलाफ चुनौती दे सकते हैं। बीते शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच में पाया गया था कि सपा प्रत्याशी के शपथ पत्र में नोटरी का नवीनीकरण नहीं हुआ है। इसकी सूचना जिला प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेज दी है।