पालिटेक्निक संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर फीस बताना होगा जरूरी
पालिटेक्निक संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर फीस बताना होगा जरूरी
लखनऊ, 20 नवम्बर । सभी राजकीय व अनुदानित पालीटेक्निक संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क की जानकारी देना जरूरी होगा। इसके लिए शासन स्तर से सभी को निर्देशित कर दिया गया है।
प्राविधिकी शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद के हवाले से निदेशक से पत्र भेजकर कहा है कि कुछ संस्थान अपनी वेबसाइट पर फीस व प्रवेश की सूचना नहीं दे रहे हैं। इसकी सूचना तत्काल देना जरूरी है। प्रवेश एवं नियमन समिति द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाना है और उसको अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए एक वेबसाईट दी गयी है, जिस पर वे फीस से सम्बंधित कोई शिकायत कर सकते हैं। इसको संज्ञान में लेकर शासन स्तर से कार्रवाई की जाएगी।