माफियाओं पर कतई रियायत न बरतें पुलिस: मुख्यमंत्री योगी

माफियाओं पर कतई रियायत न बरतें पुलिस: मुख्यमंत्री योगी

माफियाओं पर कतई रियायत न बरतें पुलिस: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 02 अप्रैल । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार-दो का गठन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने बीती रात पुलिस अधिकारी व गृह विभाग के अधिकारियों संग बैठक की है। प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था और महिला सुरक्षा और कई मामलों को लेकर 100 के लिए खाका तैयार कर अमल में लाने को कहा गया है।

शनिवार को इसी मामले में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की है। इसमें एक दिन का समय सभी पुलिस अधिकारियों को वक्त दिया। कानून व्यवस्था, गृह विभाग से जुड़े सभी बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री ने दो घंटे के समय से अधिक चर्चा की है। इसी कड़ी में यह निर्देश दिए है कि दो अप्रैल से पूरे प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए गठित दल एंटी रोमियों को स्कूल, कॉलेज, बाजारों में दिन के समय जरुर निकाला जाये। यह आदेश गृह विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है।

श्री अवस्थी ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से 100 दिन के लिए फूट पेट्रोलिंग का एक विशेष अभियान चलाया जाये। बाजार व घने आबादी में अगर पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी, एडीजी स्तर के अधिकारी भी पैदल निकल जायेंगे तो इसका लोगों में बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा। यह कोई पैदल गश्त नहीं करना है, लोगों से इस प्रकार का ऐसा समन्वय बनाना है जो लोगों को पुलिस मित्र का आईडिया लगे। लोगों को लगे कि पुलिस उनके साथ है।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा है कि नवरात्रि को लेकर मंदिरों व देवालयों में भी सुरक्षा व्यवस्था, सफाई की व्यवस्था, पेयजल और अन्य की व्यवस्था को लेकर अधिकारी ध्यान दें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सकें। इसका भी अभियान आज से शुरु हो गया है।

अवस्थी ने कई बिन्दुओं विस्तार से चर्चा की है, लेकिन उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि माफियाओं पर किसी भी प्रकार की रियायत नहीं करनी है। इसी कड़ी में गृह विभाग से जहां 25 माफियाओं को मॉनिटरिंग कर रहे थे तो अब यह संख्या बढ़कर 50 हो चुकी है। यानि की प्रत्येक सप्ताह 50 ऐसे माफियाओं को प्रदेश से ब्लैक लिस्टेड है। गृह विभाग और एडीजी-एलओ जो हमारे नोडल अधिकारी है, वो इनकी समीक्षा करेंगे। कई बिन्दुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।