आसमान में छाये बादलों के साथ हुई बारिश से सुहाना हुआ मौसम
जुलाई में रुक रुककर होती रहेगी सामान्य बारिश
कानपुर, 30 जून । बंगाल की खाड़ी से चलने वाली नम हवाओं से मानसून कानपुर सहित मण्डल को पूरी तरह से कवर कर लिया है। देर रात शुरु हुई रिमझिम बारिश सुबह होते होते तेज हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकी। इसके साथ ही आसमान में काले बादल छाये हुए हैं और रिमझिम बारिश बराबर हो रही है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि कानपुर में हुई देर रात बारिश के बाद पूरे शहर में बूंदाबांदी का दौर जारी है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। अभी दो दिनों तक ऐसी ही बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं कई जगह जलभराव हुआ, लेकिन वक्त रहते पानी निकल गया। वहीं बारिश और ठंडी हवाओं के चलते लोगों ने ठंडक का अहसास किया। पूरे उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। दोपहर बाद पूरे यूपी को मानसून अपने आगोश में ले लेगा। लगातार हो रही बारिश से तापमान नौ डिग्री सेल्सियस गिर गया है।