आग में जिंदा जला व्यक्ति, दोमंजिला मकान राख

आग में जिंदा जला व्यक्ति, दोमंजिला मकान राख

आग में जिंदा जला व्यक्ति, दोमंजिला मकान राख

शिमला, 14 नवम्बर । हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में आगजनी की बढ़ रही घटनाओं में जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। ऊपरी शिमला के रोहड़ू उपमंडल के चिडग़ांव थाना क्षेत्र के खरशाली गांव में आग लगने की ताजा घटना में 55 साल के व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग से, मृतक व्यक्ति का दोमंजिला मकान भी जलकर राख हो गया।

आग लगने की घटना शनिवार देर रात हुई। खबर लगते ही ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन राजदेव की जिंदा जलने से मौत हो गई। फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने मौके पर पहुंचा, मगर तब तक लकड़ी से बने दोमंजिला मकान के चार कमरे राख हो चुके थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजदेव का दोमंजिला मकान गांव से अलग दूरी पर सेब बगीचे में था। परिवार के दूसरे लोग बगीचे में काम करने गये हुए थे जो रात को वहीं पर बनाये गए अस्थायी आवास में ठहरे हुए थे। अग्निकांड में राजदेव का दोमंजिला मकान बिलकुल राख हो चुका है। आरम्भ में राजदेव का कोई पता न चल सका परन्तु आग शान्त होने के पश्चात राजदेव का अधजला शव धरातल मंजिल के एक कमरे में पड़ा मिला। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

रोहड़ू के डीएसपी चमन लाल ने रविवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। चिडग़ांव पुलिस आगजनी के कारणों की जांच कर रही है। ज्ञातव्य है कि शिमला में पिछले कुछ समय से आगजनी की काफी घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार को संजौली के सांगटी में भी एक तीनमंजिला मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था। इसके पहले गुरुवार को विकासनगर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से भी एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।