कश्मीर घाटी में गैर मुस्लिमों की हत्या के पीछे पाकिस्तानी आतंकी, स्थानीय आतंकियों के हाथों करवा रहे हत्याएं
कश्मीर घाटी में गैर मुस्लिमों की हत्या के पीछे पाकिस्तानी आतंकी, स्थानीय आतंकियों के हाथों करवा रहे हत्याएं
जम्मू, 12 अक्टूबर । जम्मू कश्मीर पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में गैर मुस्लिमों की हत्याओं के मास्टर माइंड का पता लगा लिया है। इन हत्याओं के पीछे बीस दिन पहले पाकिस्तान से घुसपैठ कर कश्मीर आए पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। जिन्होंने स्थानीय आतंकियों से इन हत्याओं को अंजाम दिलवाया। इन हत्याओं में शामिल छह आतंकियों की सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान कर ली गई है, जो श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं।
कश्मीर में गैर मुस्लिमों की हत्याओं के बाद दिल्ली से भी एक विशेष टीम कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस काम में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद कर रही हैं। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां यह जानने में लगी हुई हैं कि कौन विभिन्न इलाकों से सूचनाओं को इक्टठा करके इन आतंकियों तक पहुंचा रहे हैं। इन सभी सबूतों को जुटाने और हत्यों के आरोपी आतंकियों तथा उनके सहयोगियों का पता लगाने में सीसीटीवी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए आतंकियों के सहयोगी ओवर ग्राउंड वर्कर्स को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और उनसे भी कुछ सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों बारे जानकारी हासिल करने में लगी हुई हैं।
इसी बीच शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी भी मिली है, जहां मुठभेड़ में एक आतंकी मुख्तार शाह निवासी गांदरबल मारा गया। मुख्तार शाह श्रीनगर में गोल गप्पे बेचने वाले बिहार निवासी विरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल था।
इसी बीच श्रीनगर में हुई इन हत्याओं के मामले में एनआइए ने भी रविवार को कश्मीर में विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर सात सौ से ज्यादा संदिग्धों जिनमें ओवर ग्राउंड वर्कर्स व कुछ शिक्षक भी शामिल हैं को हिरासत में लिया है।