लखनऊ में नए वाहनों के वीआईपी नम्बरों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

लखनऊ में नए वाहनों के वीआईपी नम्बरों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

लखनऊ, 26 मई । परिवहन विभाग ने दो और चार पहिया नए वाहनों के वीआईपी नम्बरों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) गुरुवार सुबह 10 बजे से लखनऊ में शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग ही वीआईपी नम्बरों की नीलामी बोली में हिस्सा ले सकेंगे।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि दो और चार पहिया नए वाहनों के वीआईपी नम्बरों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गुरुवार सुबह 10 बजे से लखनऊ में शुरू कर दिया गया है। इस बार नए वाहनों के वीआईपी नम्बरों की नई सीरीज यूपी 32 आरएन से शुरू हुई है।

उन्होंने बताया कि नए वाहनों के वीआईपी नम्बरों के इच्छुक लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर नीलामी बोली में हिस्सा ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले लोग वीआईपी नम्बरों की नीलामी बोली में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।