एमएसएमई विकास कार्यालय किनार से एकदिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन

एमएसएमई विकास कार्यालय किनार से एकदिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन

एमएसएमई विकास कार्यालय किनार से एकदिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन

अररिया जीरोमाइल स्थित शाही पैलेस में एमएसएमई विकास कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा सोमवार को एकदिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देना था।

मौके पर मौजूद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एमएसएमई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम भारत सरकार का एक मंत्रालय है। एमएसएमई कारोबारियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई तरह से प्रोत्साहन दिया जा रहा है,जिसके परिणामस्वरूप अररिया बिहार में एक्सपोर्ट के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है,जो गौरवान्वित करने वाली बात है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गों का सामान्य रूप से ख्याल रखते हैं।यही कारण है कि कारोबारियों और लघु कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई मंत्रालय का गठन कर उसे सुदृढ़ता प्रदान की।कार्यशाला में अन्य वक्ताओं ने लघु कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से प्रदत्त योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी।