शिवरात्रि पर 12 दिव्यांग लड़कियों ने बग्घी पर बैठ निकाली बारात

राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने किया सम्मानित

शिवरात्रि पर 12 दिव्यांग लड़कियों ने बग्घी पर बैठ निकाली बारात

प्रयागराज, 18 फरवरी। शनिवार को दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान, पुनर्वास एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन स्वाराज दिव्यांग जन सेवा परिवार द्वारा राजर्षि टंडन सेवा केंद्र बैंक रोड पर किया गया। नूरी संग शमीम अहमद सहित 11 हिन्दू दिव्यांग लड़कियों ने बग्घी पर बैठ कर गाजे बाजे ढ़ोल ताशा, बैंड बाजे पर बारात निकाल कर ब्याहने निकली तो शहर के हजारों नर नारी बाराती बन कर प्रत्यक्ष गवाह बने।

मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने वर वधूओं को शुभकामनायें देते हुये कहा कि मैं आज के आयोजक श्रीनारायण के साथ किसी न किसी रूप से जुड़ा रहता हूँ। वह दिव्यांग होते हुये भी सदैव दिव्यांग जन के बारे मे सोचते एवं करते रहते हैं। श्रीनारायण दिव्यांगजन के ही नहीं अपितु सभी के लिए प्रेरणा स्रोत एवं रोल मॉडल हैं। उन्होंने दिव्यांगता क्षेत्र मे कार्य करने वाले विभिन्न राज्यों से आये आठ लोगों को सम्मानित किया। जम्मू कश्मीर से वीरेंद्र लंगू, विष्णू कांत मिश्र लखनऊ, मनोज शशिकांत पटवारी महाराष्ट्र, राजेन्द्र प्रसाद नई दिल्ली, तन्वीर आलम उत्तराखंड, प्रयागराज से कविता यादव त्रिपाठी, डॉ यशवंत कुमार एवं मनोज कुमार पाण्डेय को दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए दिया गया।



कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा एवं संचालन डॉ सुनील विझला एवं कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने किया। उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष राठी, डॉ सुधा पाण्डेय, अनुराधा, मधू यादव, प्रीती रानी तिवारी, कांती चोपडा, प्रिया रावत, सीमा, मधू गुप्ता, डॉ अर्चना, रश्मि पोद्दार, फरीदा परवीन, प्रेमलता शुक्ला ने दुल्हनों को रोली चंदन टीका लगाकर द्वार पर आरती स्वागत किया। कार्यक्रम मे उस समय दिव्यांगों का चेहरा खिल गया जब उन्हें रोजगार से जोड़ते हुये ट्राईसाईकिल पर चलित दुकान दिया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व उपायुक्त टी डी धारियाल, पूर्व उपायुक्त भारत सरकार एवं जम्मू कश्मीर से आये दोनो आँखों से ब्लाइंड वीरेंद्र लंगू सहित सभी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजन में आकर सम्मान पाकर गौरवान्वित हूं। कार्यक्रम को सामाजिक एकता परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ला एवं लोक सेवक मंडल के सचिव ब्रह्म प्रकाश तिवारी ने भी सम्बोधित किया। विशिष्ट अतिथि अखिलेन्द्र कुमार पूर्व उपायुक्त उप्र, वीके मित्तल स्कवाड्रन लीडर एवं नंदकिशोर याज्ञिक जिला दिव्यांग अधिकारी प्रयागराज, आर के राजू अधिवक्ता उच्च न्यायालय दिल्ली, डॉ विनय कुमार एवं वरिष्ठ समाजसेवी नागेंद्र सिंह, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।