अब डाकघर से करा सकेंगे रेलवे रिजर्वेशन, नहीं करनी होगी भाग-दौड़
ट्रेन से यात्रा करने वालों को लंबी लाइन से मिलेगी निजात
मीरजापुर, 09 जनवरी । अब रेलवे टिकट के लिए लोगों को ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करनी होगी। डाकघरों से भी रेलवे टिकट की बुकिंग हो सकेगी। इसके लिए लोगों को रेलवे स्टेशन या आरक्षण केंद्र तक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बल्कि लोग अपने घर के पास नजदीकी डाकघर से रेल टिकट बुक करा सकेंगे। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में भी लोग इस सेवा का फायदा उठा सकेंगे। रिजर्वेशन के अलावा जनरल टिकट की बुकिंग भी इन डाकघरों से हो सकेगी।
पैसा लेन-देन के अलावा स्पीड पोस्ट व अन्य ढेरों सुविधा प्रदान करने वाले डाकघर से अब रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। टिकट व्यवस्था आसान बनाने व रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों को खत्म करने के लिए यह नई पहल शुरु की गई है। अभी तक लोगों को जनरल टिकट के लिए रेलवे स्टेशन और आरक्षण केंद्रों पर घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इस सेवा की शुरुआत के साथ ही लोगों को इन झंझटों से मुक्ति मिल जाएगा। अब रेल टिकट के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। डाकघरों से टिकट आरक्षित कराने की नई योजना से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। डाकघर की इस सेवा से लोगों को समय की बचत होगी। साथ ही एक ही छत के नीचे सुविधाओं की संख्या बढ़ेगी।
डाक अधीक्षक प्रधान डाकघर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मीरजापुर में 291 ब्रांच पोस्ट आफिस व 46 सब पोस्ट आफिस हैं। जमा निकासी और पार्सल से आगे बढ़कर डाकघर अब कामन सर्विस सेंटर के रुप में विकसित हो गया है। सीएससी के साथ अब डाकघरों में भी कामन सर्विस सेंटर की सुविधा लोगों को मिलेगी। अब कोई भी व्यक्ति डाकघर से रेलवे टिकट भी करा सकता है।