प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे की गुरजीत ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया, एनसीआर में जश्न
सेल्फी प्वाइंट पर जाकर उमरे महाप्रबंधक ने किया टीम का उत्साहवर्धन
प्रयागराज, 02 अगस्त । आज भारतीय महिला हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के साथ ही प्रयागराज में लोगों में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार हो गया है। मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में उत्तर मध्य रेलवे की वंडर गर्ल गुरजीत कौर ने किया। मैच खत्म होते ही भारत की जीत के साथ उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय और प्रयागराज मंडल में जश्न शुरू हो गया।
समाचार मिलने पर नवागत महाप्रबंधक जो प्रयागराज स्टेशन पहुंचने वाले थे, उन्होंने तत्काल निशा और गुरजीत के कटआउट वाले सेल्फी प्वाइंट पर जाने का निर्णय लिया। स्टेशन पर पहुंचने के तुरंत बाद महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्र के साथ सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवा कर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया।
श्री कुमार ने सेल्फी लेने के बाद कहा यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। हम कामना करते हैं कि भारतीय टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और देश का नाम रौशन करे। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती पूनम कुमार ने कहा गुरजीत महिलाओं और नवोदित महिला खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है। हम भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हैं।
पंजाब के अमृतसर के एक गांव की रहने वाली गुरजीत कौर डीआरएम कार्यालय प्रयागराज के पास सेक्शन में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार को मंडल कार्यालय में खुशी का माहौल बन गया और अधिकारी-कर्मचारी गुरजीत की वर्किंग टेबल के पास जमा हो गए और जश्न मनाया।
प्रयागराज के डीआरएम मोहित चंद्र ने कहा कि प्रयागराज मंडल के लिए यह गर्व का क्षण है। गुरजीत कौर ने देश को गौरवान्वित किया है। हम आगे के मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं देते हैं।
इसके बाद उत्तर मध्य रेलवे में अपनी पहली बैठक में महाप्रबंधक ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए खेल संघ को बधाई दी। उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद मेहता ने कहा हम अपने खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सम्भव वातावरण देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उत्तर मध्य रेलवे खेल के क्षेत्र में देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके।