नागपुर से नितिन गडकरी ने लगाई जीत की हैट्रिक, समर्थक खुशी से झूम उठे

गडकरी ने देश को समृद्ध बनाने के लिए लगातार योगदान देते रहने का भरोसा दिलाया

नागपुर से नितिन गडकरी ने लगाई जीत की हैट्रिक, समर्थक खुशी से झूम उठे

नागपुर, 04 जून । भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगाई है। उन्होंने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को 1 लाख 37 हजार 603 वोटों के अंतर से हराया।

नागपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। कुल 20 राउंड की गिनती में नितिन गडकरी को 6 लाख 55 हजार 27 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को 5 लाख 17 हजार 424 वोट प्राप्त हुए। नोटा को 5 हजार 474 वोट मिले। गडकरी लगातार तीसरी बार नागपुर लोकसभा क्षेत्र से जीते हैं। इससे पहले 2014 में गडकरी ने तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार विलास मुत्तेमवार को हराया था।

इसके बाद 2019 के चुनाव में गडकरी ने कांग्रेस के नाना पटोले के खिलाफ जीत हासिल की थी। 2024 के चुनाव में गडकरी ने विकास ठाकरे को 1 लाख 37 हजार 603 वोटों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। जीत के बाद नागपुर में गडकरी समर्थक खुशी से झूम उठे। वर्धा मार्ग स्थित गडकरी के आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ता जीत की बधाई देने पहुंचे।

इस जीत के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा और एनडीए पर अपना भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में भाजपा ने देश भर में जीत की हैट्रिक बनाई है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी के विकास कार्यों के कारण भारत प्रगति के नये सोपानों पर पहुंचा है। इस मौके पर गडकरी ने भरोसा दिलाया कि हम देश को समृद्ध बनाने के लिए लगातार योगदान देते रहेंगे।