अमन मणि के खिलाफ बसपा कार्यालय पर निधि शुक्ला का धरना
मधुमिता की बहन निधि और सारा की मां सीमा सिंह टिकट काटने की कर रहीं मांग
लखनऊ, 10 फरवरी । सजायाफ्ता अमर मणि त्रिपाठी के पुत्र अमन मणि त्रिपाठी को बसपा से टिकट मिलने के विरोध में चर्चित मधुमिता हत्याकांड का पीड़ित परिवार धरने पर बैठा है। कवियित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला के साथ ही सारा सिंह की मां सीमा सिंह बसपा के प्रदेश मुख्यालय के बाहर धरना दे रही हैं।
सारा की हत्या का आरोप अमन मणि पर है। वहीं मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी जेल की सजा काट रहे हैं। निधि शुक्ला ने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती खुद को असहायों, निर्बलों की मसीहा कहती हैं। महिलाओं के हक की बात करती हैं। वह खुद को आयरन लेडी कहलवाना पसंद करती हैं, लेकिन वह खुद इस बात को नहीं मानतीं। जिस अमनमणि के लिए भाजपा, सपा और निषाद पार्टी के दरवाजे बंद हो गये, उसके लिए बसपा प्रमुख ने अपने दरवाजे खोल दिए। अमन को टिकट दिया है। यह घोर निंदनीय है।
निधि ने कहा कि बसपा अध्यक्ष से हमारी मांग है कि अमन का टिकट काटा जाए। ऐसे लोग यदि सदन में पहुंचेंगे तो वह और भी ताकतवर होंगे। कई अन्य जिंदगियों को तबाह करने का कार्य करेंगे। लिहाजा उनका टिकट काटा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम नौतनवां की जनता से अपील करते हैं कि ऐसे माफिया को वोट न दें। वोट देने वाले लोग भी पाप के भागीदार होंगे।
उल्लेखनीय है कि अमन मणि त्रिपाठी को बसपा ने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। वह इस समय अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में अमनमणि ने निर्दल चुनाव जीता था।