नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड कोराना संक्रमित
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड कोराना संक्रमित
काठमांडू, 8 जनवरी । नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अधिकारियों की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई है। वह पृथकवास में चले गए हैं।
इनके निजी सचिव गंगा दहल ने बताया कि पुष्प कमल दहल को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनका कोरोना पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया। वह काठमांडू स्थित अपने घर पर हैं और उनकी हालत स्थिर है। उनके सारे अपॉइंटमेंट्स रद्द कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता नारायणकाजी श्रेष्ठा भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह 14 दिनों तक पृथकवास में रहेंगे। नेपाल में कोरोना की ताजा लहर के कारण सरकार अलर्ट पर है। यहां पर एक तिहाई से अधिक जनसंख्या पूरी तरह से वैक्सीनेटिड है।