जर-जोरू-जमीन से जुड़ी हो सकती है नवाबगंज की मर्डर मिस्ट्री

कोखराज पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों को हिरासत में लिया

जर-जोरू-जमीन से जुड़ी हो सकती है नवाबगंज की मर्डर मिस्ट्री

कौशांबी, 16 अप्रैल । प्रयागराज के नवाबगंज के खागलपुर गांव की मर्डर मिस्ट्री की कहानी जर जोरू जमीन के इर्दगिर्द घूमती नजर आ रही है। कोखराज पुलिस ने हत्याकांड के मामले में अंदावा स्थित ससुराल पक्ष के 6 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस हत्याकांड के तार जोड़ने की कोशिश में लगी है। मृतक प्रीति की मां ने दामाद के चरित्र पर संदेह खड़ा कर बड़ा गंभीर आरोप लगाया है।

प्रयागराज की नवाबगंज थाना क्षेत्र में राहुल तिवारी प्रीति सहित उनके बच्चों की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जितना परेशान प्रयागराज की पुलिस है उससे कम हलासन कौशांबी पुलिस भी नहीं है । जिले की कोखराज पुलिस ने राहुल के ससुराल पक्ष से साले जय प्रकाश, राम प्रकाश, व दोनों की पत्नियों सहित 2 पड़ोसियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। कोखराज पुलिस की अब तक की जांच में हत्या काड का रहस्य जर जोरू और जमीन से जुड़ा नजर आ रहा है। इंस्पेक्टर कोखराज गणेश प्रसाद ने बताया कि साला, उनकी पत्नी वह दो पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है । विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं है । बावजूद इसके अवैध संबंध जमीनी विवाद एवं पारिवारिक कलह को लेकर पूछताछ की जा रही है।


मृतका प्रीति की मां पार्वती ने बताया कि उसके पति की मौत जब हुई थी तो बच्चे बहुत छोटे थे। बड़ी मुश्किल से बेटों को पढ़ा कर बड़ा किया। बड़ी बेटी की शादी की। शादी के बाद से उनके जीवन में मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा। दामाद जबरन घर पर कब्जा करना चाहता था। आए दिन विवाद हुआ करता था। दामाद का चरित्र ऐसा था कि वह भी अगर जवान होती तो वह मेरा सौदा कर देता । मां पार्वती खुद से जमीन पर खड़ी नहीं हो सकती है ,उसे पैरालाइसिस की शिकायत है। घटना कांड में एक युवक पुष्पराज सोनार निवासी पश्चिम शरीरा भी जांच के दायरे में है। जिससे राहुल ने 20 लाख रुपए का कर्ज ले रखा था।