मुविवि में 'डिजिटल एडिक्शन' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 30 मई को

मुविवि में 'डिजिटल एडिक्शन' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 30 मई को

मुविवि में 'डिजिटल एडिक्शन' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 30 मई को

प्रयागराज, 29 मई। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में 30 मई को मिशन शक्ति के अंतर्गत एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित है।

यह जानकारी राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक तथा स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर गिरिजा शंकर शुक्ल ने देते हुए बताया कि डिजिटल एडिक्शन एंड एडोलसेंट हेल्थ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. वी के मिश्र, महाप्रबंधक, राष्ट्रीय कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ होंगे तथा अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी।

आयोजन सचिव डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सरस्वती परिसर के लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी की मुख्य वक्ता डॉ. मीना दरबारी, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय होंगी। विशिष्ट वक्ता डॉ. अंशु, विभागाध्यक्ष, मानव विकास एवं पारिवारिक अध्ययन एथलिंड कॉलेज ऑफ होम साइंस, शुआट्स प्रयागराज तथा डॉ इशान्या राज, नैदानिक मनोवैज्ञानिक मोतीलाल नेहरू (कॉल्विन) जिला चिकित्सालय, प्रयागराज किशोरवय स्वास्थ्य और डिजिटल लत के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण विचार व्यक्त करेंगी।