एनसीआर : प्रयागराज मंडल को मिला उत्कृष्ट लोडिंग प्रदर्शन का पुरस्कार

एनसीआर : प्रयागराज मंडल को मिला उत्कृष्ट लोडिंग प्रदर्शन का पुरस्कार

एनसीआर : प्रयागराज मंडल को मिला उत्कृष्ट लोडिंग प्रदर्शन का पुरस्कार

प्रयागराज, 21 सितम्बर । उत्कृष्ट लदान प्रबंधन के लिए भारतीय रेल के 10 मंडलों को नकद पुरस्कार की स्वीकृति की गई है। इसी क्रम में आज रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में रेल एवं वस्त्र राज्यमंत्री, भारत सरकार दर्शना जरदोश द्वारा मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल हिमांशु बडोनी को पुरस्कृत किया गया।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि इसमें एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई थी। यह मंडल भारतीय रेल के माल लदान और परिवहन में अति महत्वपूर्ण योगदान करता है। प्रयागराज मण्डल ने विगत चार माह में (अप्रैल-जुलाई) अब तक का सर्वोच्च लदान 2.746 मिलियन टन प्राप्त किया। जो विगत वर्ष के इसी समयावधि के लदान (2.300 मिलियन टन) की तुलना में 19.4 प्रतिशत अधिक है। यही नहीं, मण्डल ने इस समयावधि में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2.590 मिलियन टन से 6.0 प्रतिशत अधिक लदान किया। अभी 07 सितम्बर को प्रयागराज मंडल ने दीनदयाल उपाध्याय पॉइंट पर अब तक सर्वाधिक इंटरचेंज भी हासिल किया था।

मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में मंडल की बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट जिसके संयोजक वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ला एवं वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण के दिशा-निर्देश एवं बीडीयू टीम के प्रयासों के फलस्वरूप मण्डल के आईसीडीडी दादरी से डबल स्टैक कंटेनर में पहली बार लदान तथा माण्डा रोड से पत्थर का लदान कई वर्षों के बाद दुबारा एवं यूटीसीएच हरदुआगंज से सीमेंट का लदान नियमित रूप से प्रारम्भ हो सका।

पीआरओ ने बताया कि नई वस्तुओं के लदान के क्रम में बारा थर्मल पावर प्लांट से पॉन्ड ऐश का लदान, पनकी धाम से सूखे धान का लदान पहली बार मण्डल में प्रारम्भ हुआ। भारत पेट्रोलियम, पनकी धाम, कानपुर रेलवे साइडिंग को चौबीसों घंटे कार्य हेतु अधिसूचित किया गया और नई सीमेंट साइडिंग सोमना से आगत क्लिंकर रेकों का संचालन प्रारम्भ हुआ। वहीं मण्डल में सीमेंट लदान पिछले वर्ष के चार माह (अप्रैल-जुलाई) की तुलना में 52.9 प्रतिशत, पेट्रोलियम में 67.5 प्रतिशत, उर्वरक में 10 प्रतिशत तथा पत्थर में 112 प्रतिशत का अधिक लदान किया गया।