मुकेश शुक्ल बने उप्र आईसीएससीई वॉलीबाल टीम के सेलेक्टर

मुकेश शुक्ल बने उप्र आईसीएससीई वॉलीबाल टीम के सेलेक्टर

मुकेश शुक्ल बने उप्र आईसीएससीई वॉलीबाल टीम के सेलेक्टर

प्रयागराज, 24 अगस्त। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व कोच मुकेश शुक्ला को आई.सी.एस.सी.ई बोर्ड दिल्ली की जोनल कोऑर्डिनेटर व हेड डॉ.जरीन रिजवी ने उत्तर प्रदेश आई.सी.एस.सी.ई बालिका राष्ट्रीय वॉलीबाल टीम का चीफ सेलेक्टर बनाया है।



मुकेश शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि देव प्रयाग स्कूल एंड कॉलेज में ‘रीजनल गर्ल्स वॉलीबाल टूर्नामेंट’ में उत्तर प्रदेश की टीम का चयन करेंगे। चयनित टीम नवम्बर में होने वाली स्कूल नेशनल वॉलीबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।



उल्लेखनीय है कि मुकेश शुक्ला ने खेल विशेषज्ञ के रूप में एन.आई.एस कोच का कोर्स भी किया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल डी वॉलीबाल के लेवल-1, अंतरराष्ट्रीय कोच व वॉलीबाल के रेफरी भी हैं। इससे पहले भी मुकेश शुक्ला उत्तर प्रदेश स्कूल टीम के सलेक्टर, उत्तर प्रदेश की टीम के कोच रह चुके हैं।

मई महीने में कोलकाता में सबजूनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की सबजूनियर (अंडर-16) बालक वॉलीबाल टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया था। जिसमें उन्होंने कोच की भूमिका अदा की थी। अभी हाल ही में 08 अगस्त को लखनऊ में उन्हें और उनकी गोल्ड मेडल पूरी टीम को उप्र सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया है।