UP के हर इलाके में पहुंच गया मानसून, झमाझम बारिश से गिरा तापमान

UP के हर इलाके में पहुंच गया मानसून, झमाझम बारिश से गिरा तापमान

UP के हर इलाके में पहुंच गया मानसून, झमाझम बारिश से गिरा तापमान

कानपुर, 01 जुलाई  । दक्षिण पश्चिम मानसून अब उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से आच्छादित कर लिया है। इससे झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया और रविवार को भी कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट होने लगी। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश व अन्य जिलों में मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मेघ गर्जना और आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार को बताया कि अगले दो दिनों के दौरान पश्चिम राजस्थान के कुछ और हिस्सों, हरियाणा के शेष हिस्सों, पूरे चंडीगढ़ और पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है। दिल्ली, बिहार, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तेलंगाना आंतरिक कर्नाटक केरल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।


उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 83 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पश्चिमी रहीं जिनकी औसत गति 7.9 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण आगामी दिनों तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।