ट्विटर पर गूंजा मोदी मंत्र, टॉप टेंडिंग में रहा 'योगी बहुत हैं उपयोगी'

ट्विटर पर गूंजा मोदी मंत्र, टॉप टेंडिंग में रहा 'योगी बहुत हैं उपयोगी'

ट्विटर पर गूंजा मोदी मंत्र, टॉप टेंडिंग में रहा 'योगी बहुत हैं उपयोगी'

लखनऊ, 18 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र ‘यूपी़ $ योगी = बहुत हैं उपयोगी’ मंत्र को ट्विटर यूजर्स ने अपना मंत्र मान लिया है।

शनिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के दिये इस मंत्र को लेकर पूरे दिन सोशल मीडिया में चर्चा होती रही। लोगों ने एक ओर जहां प्रदेश हित मे बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ की कोशिशों की सराहना की, वहीं पीएम मोदी के क्रिएटिविटी की भी प्रशंसा हुई।

पीएम मोदी की जनसभा खत्म होने के साथ ही ट्विटर पर डबल इंजन की सरकार, मोदी-योगी की जोड़ी, यूपी में एक्सप्रेस-वे के संजाल, काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण, एयरपोर्ट निर्माण और कानून व्यवस्था की बेहतरी के साथ-साथ माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की अनोखी कार्रवाइयों को लेकर लोगों ने खूब कमेंट किए।

ट्विटर की भाषा में कहें तो खबर लिखे जाने तक करीब 16 मिलियन लोगों तक इस ‘योगीबहुतहैंउपयोगी’ की पहुंच हो चुकी थी, जबकि एक लाख से अधिक ट्वीट इस हैशटैग साथ किये जा चुके थे। ट्विटर पर करीब 05 घंटे तक यह हैशटैग टॉप ट्रेंडिंग में रहा। ट्विटर के आंकड़ों को देखें तो रात आठ बजे तक ‘योगीबहुतहैंउपयोगी’ 235 मिलियन बार देखा जा चुका था।