प्रयागराज: नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ेगी मोबाइल एटीएम वैन

नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ेगी मोबाइल एटीएम वैन

प्रयागराज: नाबार्ड के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ेगी मोबाइल एटीएम वैन

प्रयागराज, 13 अक्टूबर । जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिए नाबार्ड के सहयोग से जिला सहकारी बैंक की मोबाइल एटीएम वैन शुरू की गई है। जिसे उपायुक्त एवं उप निबंधक प्रयागराज मण्डल व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अमर नाथ सिंह मौर्य ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जनपद प्रयागराज में स्थित इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में आयोजित उद्घाटन समारोह में अमर नाथ सिंह मौर्य ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से बैंक को मोबाइल एटीएम वैन उपलब्ध कराई गयी है, जिसके द्वारा घर-घर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों को बैंकिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

बैंक के अध्यक्ष अमर नाथ सिंह मौर्य ने बताया कि मोबाइल वैन के जरिए लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास भी किया जाएगा। जिससे ग्रामीण इलाकों में लोग बैंक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। अभी तक बहुत से ग्रामीण क्षेत्र के किसान एटीएम से वंचित थे। एटीएम वैन से अब किसान भाई भी पैसा निकाल सकेंगे।

जिला प्रबंधक नाबार्ड अनिल शर्मा ने कहा कि इससे गांवों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अलग-अलग गावों में डोर स्टेप पर बैंकिंग सम्बंधी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। किसान अपनी जरूरत के मुताबिक अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकेंगे।

सचिव-मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि यह मोबाइल वैन भारत सरकार के गो डिजिटल कार्यक्रम के अंतर्गत मिली है। कार्यक्रम में बैंक के समस्त निदेशक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में शाखा प्रबंधक हरेंद्र भारती ने सबका आभार जताया।