ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिथुन मंजूनाथ ने जीता रजत

ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिथुन मंजूनाथ ने जीता रजत

ऑरलियन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिथुन मंजूनाथ ने जीता रजत

ऑरलियन्स, 4 अप्रैल । भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मिथुन मंजूनाथ ने फ्रांस में आयोजित ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 के पुरुष एकल स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। मिथुन को फाइनल मुकाबले में टोमा जूनियर पोपोव से हार का सामना करना पड़ा।

विश्व रैंकिंग में 79वें स्थान पर काबिज मंजूनाथ को पोपोव ने पालिस डेस स्पोर्ट्स एरिना में खेले गए मुकाबले में 21-11, 21-19 से हराया। यह मुकाबला 50 मिनट तक चला।

अपने पहले बीडब्ल्यूएफ फाइनल में खेलते हुए, मंजूनाथ पहले ब्रेक में पांच अंकों से पिछड़ गए। उसके बाद खेल के पिर से शुरू होने के बाद पोपोव ने अपने शानदार खेल जारी रखा और पहला गेम आसानी से 21-11 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी पोपोव को कुछ खास परेशानी नहीं हुई और दूसरा गेम भी उन्होंने 21-19 से जीतकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले, टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त बी साई प्रणीत प्री-क्वार्टर में हारकर बाहर हो गए थे।